बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, 2022 विधानसभा चुनावों पर होगा फोकस, पीएम मोदी भरेंगे जोश
2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो साल बाद आज रविवार यानी कि सात नवंबर को दिल्ली के NDMC कंवेक्शन हॉल में आयोजित हो रही है। कॉविड को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत 124 सदस्य भाग लेंगे। बाकी 36 प्रदेशों में एक साथ बाकी के ऑफिस बेयरर भाग लेंगे। बैठक की शुरुआत 10 बजे जेपी नड्डा के संबोधन के साथ शुरू होगी। बीजेपी की शीर्ष मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा और मंथन होगा। कॉविड के दौरान मरने वाले को श्रद्धांजलि के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद बैठक का समापन होगा।
अगले साल की शुरुात में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं। ऐसे में इस बैठक में इन राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर विशेष चर्चा होगी। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी कार्यकताओं को जीत का संदेश देंगे। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए वही केंद्रीय मंत्री या सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे, जो दिल्ली में हैं। बाकी सदस्य अपने प्रदेशों से वर्चुअल शामिल होंगे।
इस मौके पर गरीब कल्याण योजना पर सरकार ने जो काम किया है, उसकी प्रदर्शनी लगाई गई है। कार्यकर्ताओं को बताएगा जाएगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कैसे देश का कद बढ़ा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह कार्यकारिणी की पहली बैठक है, जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में मौजूदा मुद्दों पर संकल्प और प्रस्ताव पारित होंगे।
आने वाले महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की यह मीटिंग काफी अहम है। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में चुनाव होने हैं. इनमें से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है। चार में से अगर एक भी राज्य में बीजेपी को झटका लगता है तो इसका असर 2024 के लोकसभा आम चुनावों पर पड़ सकता है। बैठक के एजेंडा में आगामी विधानसभा चुनावों और अन्य सामयिक मुद्दों पर चर्चा शामिल है।
उत्तराखंड से शामिल होंगे 13 सदस्य
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय वर्चुवाल बैठक के लिए उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उत्तराखंड से 13 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल शिरकत करेंगे। उत्तराखंड से बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, अजय टम्टा, सतपाल महाराज, महेंद्र पांडेय वर्चुवली बैठक में शामिल होंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।