बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, दून में निकाली ट्रैक्टर रैली, घोषित किए अंतिम चरण के कार्यक्रम
केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उत्तराखंड बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। इसके तहत लोगों से संपर्क किया जा रहा है। विचार गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जा रही हैं। इसके तहत आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देहरादून महानगर की ओर से ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिवाजी धर्मशाला से रैली का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धर्मपुर विनोद चमोली एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष प्रदीप दुग्गल जी ने झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर वे भी ट्रैक्टर पर सवार हुए। रैली शिवाजी धर्मशाला से चलकर पटेल नगर, लालपुल, सब्जी मंडी, कमला पैलेस, जीएमएस रोड से होते हुए कांवली गांव में चौधरी फार्म हाउस पर संपन्न हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समापन पर अपने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, कैंट विधायक सविता हरबंस कपूर, अनील गोयल, कैप्टन भोपाल चंद, जितेंद्र रावत, सुरेंद्र राणा, अंजू देवी, योगेन्द्र, विकास शर्मा, यशमोद चौधरी, सुनील पुंडीर, कृष्णा राठौड़, पंकज जोशी, सचिन वालिया, रत्न जावडी, हिमेश, संजू गुप्ता, मनोज कांबोज, सुन्दर पयाल, मुकेश रतुडी , रीमा देवी, राधा देवी, उदय राम, अजय चौहान, अंशुल सहित जिला कार्यकारिणी एवं मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा ने किए अभियान के अंतिम चरण के कार्यक्रम घोषित
लोकसभा स्तर की रैलियों की घोषणा के साथ उत्तराखंड भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के अंतिम चरण, घर घर संपर्क अभियान का मंगलवार से प्रारम्भ हो गया हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की मौजूदगी में इस महत्वपूर्ण चरण की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी समेत समस्त मंडल अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक आयोजित की। इस बैठक में श्रीनगर गोपेश्वर प्रवास के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए महेंद्र भट्ट ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत अब तक संपन्न सभी कार्यक्रमों को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा घर-घर संपर्क अभियान को हमें बहुत गंभीरता और मजबूती के साथ पूरा करना है। इस दौरान बूथ स्तर पर किया गया हमारा फोकस नमो ऐप एवं सरल ऐप के माध्यम से भी स्पष्ट नजर आना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में अभियान के आगामी कार्यक्रमों पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि मंगलवार 20 जून से पार्टी का यह कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण चरण घर घर संपर्क अभियान का शुभारंभ हुवा है । जिसके तहत सभी 270 मंडलों के बूथों पर पहुंचाई गई प्रचार सामग्री को लेकर हमे प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास करना है। इस दौरान न केवल उपलब्धियों से जुड़ी प्रचार सामग्री का वितरण करना है साथ ही अपनो फ़ोटो, वीडियो सरल व नमो एप पर अपलोड करने के अतिरिक्त अभियान के मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 पर परिवार के सभी सदस्यों से मिस्ड कॉल भी करवानी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अजेय ने लोकसभा स्तर पर होने वाली जनसभाओं की तिथियों से भी अवगत करातें हुए कहा कि टिहरी लोकसभा के अंतर्गत होने वाली रैली 27 जून को प्रातः 11 बजे टिहरी में, पौड़ी लोकसभा की रैली 28 जून को प्रातः 11 बजे गोचर में, हरिद्वार लोकसभा की 28 जून को अपराहन 4 बजे रुड़की में, अल्मोड़ा लोकसभा की रैली 30 जून को प्रातः 11 बजे बागेश्वर में, एवं नैनीताल लोकसभा की रैली 30 जून को 11 बाजपुर विधानसभा के करहनी में सुनिश्चित हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त उन्होंने तीन अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम योग दिवस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस व आपातकाल दिवस को लेकर भी विशेष निर्देश दिए । जिसके अनुसार 21 जून को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम को प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विकास प्रदर्शनी के साथ आयोजित करना है। 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके अमूल्य कार्यों की चर्चा करना एवं 25 जून के आपातकाल दिवस पर प्रबुद्ध सम्मेलन के आयोजन में आपातकाल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस वर्चुअल बैठक में पार्टी मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, आदित्य कोठारी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी, सह संयोजक करुण दत्ता समेत वर्चुअल माध्यम से प्रदेश पदाधिकारी, जिले व मंडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।