अपने ही विधायक पर विश्वास नहीं कर रहे भाजपाई, जो सड़क कराई स्वीकृति उसी की मांग पर प्रदर्शन

उत्तरकाशी जिले में भाजपाई अपने ही विधायक की बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। जिस सड़क को विधायक ने स्वीकृत कराई, उसी को लेकर भाजपाइ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि उत्तरकाशी में भाजपा में भीतर ही भीतर कुछ पक रहा है।
पिछले दिनों गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कई सड़कों को स्वीकृति दिलाई। वहीं, कुछ भाजपा के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ऐसी सड़क की मांग कर डाली, जो विधायक स्वीकृत करा चुके हैं। उक्त सड़क के निर्माण का शासनादेश जारी हो चुका है। बिना आगे पीछे जानकारी जुटाए विधायक के टिकट के कुछ दादेवार नेता करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गये। इनमें एक भाजपा नेता, एक जिला पंचायत सदस्य और एक ब्लाक प्रमुख पति हैं।
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव स्यूंणा को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से की जाती रही है। ग्रामीणों की इस समस्या को समझते हुए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने विधायक बनते ही इस मोटर मार्ग का आगणन तैयार करवाकर इसके निर्माण की राह प्रशस्त की। बीते साल 2020 में गंगोत्री विधायक के प्रयासों से तेखला से स्यूंणा तक मोटर मार्ग के निर्माण को शासन से स्वीकृति भी मिल गई। ढाई किमी लंबे इस मोटर मार्ग का शासनादेश जारी होने के बाद स्यूंणा गांव को भी मोटर मार्ग से जोड़ने की राह खुल गई है।
फिलहाल, स्यूंणा तक सड़क निर्माण के लिए विभाग की ओर से विधिवत वन भूमि स्वीकृति की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसकी प्रक्रिया गतिमान है। वहीं, स्यूंणा को सड़क से जोड़ने की मांग इन नेताओं ने जिलाधिकारी से की। इन लोगों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय जाकर सड़क संबंधी जानकारी लेने की जहमत तक नहीं उठाई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।