राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी बीजेपी, सुभाष चंद्रा के रूप में बड़ा गेम प्लान
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में तीसरी सीट जीतना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि यहां बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। ऐसे में राजस्थान में राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है।

सुभाष चंद्रा को भाजपा का समर्थन मिला है और वह कांग्रेस की तीसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के तीन उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवारी पूर्व एमएलए और वसुंधरा कैबिनेट से मंत्री रहे हैं।
बीजेपी के समर्थन से एस्सेल ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए चौथे उम्मीदवार हैं। राजस्थान में राज्यसभा के लिए चार सीटें हैं। दो कांग्रेस और तीसरा बीजेपी आसानी से जीत लेगी। वहीं अब चौथी सीट के लिए मुकाबला होगा। राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस ने यहां जिस तरह तीनों बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं, उससे राज्य के कुछ कांग्रेस विधायकों में असंतोष है। कांग्रेसी विधायक खुलकर नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं।
बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार जिताने के बाद 31 सरप्लस वोट बचते हैं। वहीं सुभाष चंद्रा को जीतने के लिए 11 अतिरिक्त वोट चाहिए, जबकि कांग्रेस को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए 15 अतिरिक्त वोट चाहिए। राजस्थान में 200 सीटों की विधानसभा है और राज्यसभा के एक उम्मीदवार के लिए 41 वोट चाहिए।
कांग्रेस के पास 108 और बीजेपी के पास 71 विधायक हैं। 13 निर्दलीय, 3 आरएलपी, 2 बीटीपी, दो माकपा और एक आरएलडी विधायक है। बीजेपी को चौथी सीट के लिए निर्दलीयों पर भरोसा है। वहीं कांग्रेस को 11 निर्दलियों, 2 सीपीएम और एक आरएलडी के समर्थन का भरोसा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।