नए साल की पूर्व संध्या पर एक अप्रैल को देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में 2080 दीप प्रज्वलित करेगी बीजेपी

महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में आज परेड ग्राउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर उपरोक्त कार्यक्रम तय किया गया। इसी के साथ भाजपा द्वारा पार्टी स्थापना दिवस 6 अप्रैल एवं बाबा भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने नव वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम के लिए महामंत्री रतन सिंह चौहान स्थापना दिवस कार्यक्रमों के लिए महामंत्री सत्येंद्र सिंह नेगी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती कार्यक्रमों के लिए उपाध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह पुंडीर को संयोजक नियुक्त किया है।
बैठक में महानगर उपाध्यक्ष आशीष नागरथ, आनंद सागर, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, सोशल मीडिया के अनुराग भाटिया, श्याम सिंह चौहान, सौरभ कपूर, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल घाघट, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम पंत, रविंद्र बाल्मीकि, जगराम सिंह, संदीप चौहान, धर्मपाल रावत, विजेंद्र थपलियाल, पूनम नौटियाल सहित मोर्चों के महामंत्री सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।