भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने वित्त सचिव को व्यापारियों के हित में आगामी बजट के लिए दिए ये सुझाव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री विनय गोयल ने वित्त सचिव सौजन्या से भेंटकर उत्तराखंड के आगामी बजट के लिए व्यापारियों के हित में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों के पांच लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के स्थान पर व्यापारी कल्याण निधि कोष की स्थापना की जाए।
उन्होंने कहा कि बीमा से केवल दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता पर ही सहायता का प्रावधान होता है। वह अनेक जटिलताओं के चलते व्यापारी को नहीं मिल पाता। अतः यह राशि व्यर्थ चली जाती है। साथ ही आग लगने या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की कोई भरपाई नहीं हो पाती है। ऐसे में व्यापारियों का वर्षों से जमा जमाया काम धन्धा चौपट हो जाता है। उनका परिवार सड़क पर आ जाता है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी कल्याण निधि कोष की स्थापना कर ऐसे व्यापारियों को राहत प्रदान कर एकबार फिर खड़े होने का अवसर प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया की बहुत लंबे समय से शहरी विकास विभाग की वन टाइम सेटलमेंट शमन योजना वित्त विभाग की अनुमति की प्रत्याशा में लंबित चल रही है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री अनेक बार कर चुके हैं। घोषणा का क्रियान्वयन न होने से आम जनता के साथ साथ विभाग को भी हानि उठानी पड़ रही है। वित्त सचिव ने दोनों विषयों पर सहमति व्यक्त करते हुए शीध्र सकारात्मक कार्रवाई कर राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।