Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 8, 2025

होली मिलन कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, एक प्लेट खाने के साथ पिला दिए भाषण

होली मिलन कार्यक्रम के नाम पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज मीडिया को यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर दावत दी। इस दौरान फूलों और गुलाल के साथ होली खेली गई। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही विकास में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है। इस दौरान वह कांग्रेस पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने सरकार के खिलाफ विपक्ष के मौन धारण व प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत को लेकर भी बेबाकी से अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हरदा (हरीश रावत) को मौन नहीं, मुंह खोलने की जरूरत है। अच्छे कामों की तारीफ और सुझावों देने के लिए उन्हें मुंह खोलना चाहिए। रहा सवाल जन समस्याओं को उठाने का तो उसे सदन में उठाने के लिए ही गैरसेण सत्र हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ आयोजित होली मिलन समारोह की सूचना मीडिया को मात्र व्हाट्सएप के जरिये दी गई। हो सकता है कि कुछ को फोन किए गए हों। फोन की श्रेणी में लोकसाक्ष्य नहीं आता और ना ही किसी दावत में जाता। क्योंकि, कार्यक्रम का न्योता दावत का था। ऐसी दावतों में जाने का मतलब है कि राजनीतिक बयानबाजी के साथ दावत का मजा किरकिरा हो जाता है। निमंत्रण पत्र में कहा गया था कि आज सोमवार सात मार्च अपराहन 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर होली मिलन का कार्यक्रम सुनिश्चित है। इस अवसर पर दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया है। अब ये सोचनीय विषय है कि भोज ज्यादा महत्वपूर्ण है या फिर होली मिलन, या फिर भाषण। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों को हर्षौल्लास से होली मनाने और राज्य को विकास के रंगों से सरोबार करने की अपील की। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वह कांग्रेस पर हमला रहे। हम ये सब जानकारी बीजेपी के प्रेस नोट के आधार पप दे रहे हैं। खाने की एक प्लेट की कीमत वसूलनी भी जरूरी थी, इसलिए उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस के आंदोलनों पर आरोप लगाए। वैसे तो आजकल की राजनीति का ये ट्रेंड का बन गया है कि हर कार्यक्रम में राजनीतिक बाते हों। किसी की तेहरवीं हो या फिर या किसी पर्व का मौका। किसी भी राजनीतिक दल का नेता ऐसे मौके पर भाषण देने से नहीं चूकता। ऐसे मामलों में विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस भी पीछे नहीं है। यहां महेंद्र भट्ट ने उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन है। इसीलिए कभी मौन धारण करती है, तो कभी मुद्दों के हल निकालने के बाद बेवजह आंदोलन करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

पत्रकारों का खाना हजम हो जाए इसलिए खबर पर पूरा ध्यान दिया। उन्होने कटाक्ष किया कि लोकतन्त्र में जनसमस्याओं को उठाने का सबसे बेहतर मंच सदन है। वर्तमान में गैरसेण सत्र भी आहूत है। अब ऐसे में समय विपक्ष का सड़कों पर उतरना औचित्यहीन है। यहां हम बताते चलें कि हांलाकि, जब कांग्रेस की प्रदेश में सरकार थी तो बीजेपी भी यही करती थी। कोई भी सत्र हो, बीजेपी का प्रदर्शन होना अनिवार्य था। एक प्रदर्शन में तो पुलिस का शक्तिमान घोड़ा तक घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी। उसकी मौत का आरोप एक नेता पर लगा। अब वर्तमान में वह नेताजी कैबिनेट मंत्री हैं। तब बीजेपी ने सदन की बजाय सड़क के मंच के क्यों अपनाया। इस बात को महेंद्र भट्ट को मीडिया को बताना चाहिए। क्योंकि एक प्लेट भोजन की नजर आने पर मीडिया ने भी ये सवाल नहीं पूछा होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत को हैपी होली कहते हुए अपील की कि अब समय आपके मौन धारण करने का नहीं, बल्कि मुंह खोलकर सरकार के अच्छे कामों की प्रसंशा करने और अपने अनुभव से सकारात्म्क सुझाव देने का है। यहां उन्होंने ये नहीं कहा कि सरकार के गलत कार्यों की भी आलोचना कर सरकार को सजग और सचेत रहने के लिए भी तत्पर रहें। एक प्लेट खाने की और उस पर मीडिया को दिशा निर्देश। बात हजम नहीं हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर विपक्ष की आशंकाओं का जबाब देते हुए भट्ट ने कहा कि उनकी सरकारों का समय नहीं है जब आशंकाएँ चर्चा तक सीमित रहती थी। आज भाजपा सरकार में उनपर कठोरतम कार्यवाही होती है। इसी का परिणाम है कि आज हमारे सख्त नकल कानून का देश के अन्य राज्य अनुशरण कर रहे हैं। बेहतर है वे अपनी सरकारों विशेषकर नकल के लिए कुख्यात राजस्थान सरकार को भी इस कानून को लागू करने का सुझाव दें। उन्होने व्यंग किया कि जनता नकल कानून से खुश है, लेकिन कॉंग्रेस समेत तमाम विपक्ष को तकलीफ हो रही है, क्यूंकि उनके द्धारा राज्य में स्थापित नकल का तंत्र समाप्त हो रहा है। इससे उनकी राजनैतिक कारोबार बंद होने का समय आ गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यहां ये भी बताना जरूरी है कि नकल विरोधी कानून को लेकर जगह जगह सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह किया जा रहा है। ये सम्मान समारोह बेरोजगार युवाओं की बजाय बीजेपी से जुड़े संगठनो की ओर से ही आयोजित किया जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष इसे लेकर भी बीजेपी की घेराबंदी कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

होली मिलन के नाम पर पत्रकार भी नाचे 
चन्दन की छाप और फूलों से सरोबार इस पत्रकार होली महोत्सव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों ने वहाँ उपस्थित पत्रकारों के साथ गर्मजोशी और उल्लास के साथ होली मनाई। या कहें कि बीजेपी सरकार के कामों के प्रचार का संदेश देकर पत्रकारों को खूब नचाया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सभी लोगों के साथ संगीत की धुन पर जमकर थिरके। जैसा कि प्रेस नोट में बताया गया कि इस दौरान वहाँ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजपुर विधायक खजान दास, देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर, प्रदेश मंत्री मीरा रतुड़ी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानन्द जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, हनी पाठक, सुनीता विधार्थी, सुभाष बड़थ्वाल, हरीश चमोली, राजीव तलवार, सत्यवीर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं, कौन कौन पत्रकार इस आयोजन में शामिल थे, इसका उल्लेख नहीं किया गया। और अंत में हम भी यहीं कहेंगे-बुरा ना मानो होली है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *