बीजेपी बोली-पीएम मोदी के कारण राहुल का लालचौक पर झंडा फहराना संभव, राहुल बोले-यदि हालात ठीक तो जम्मू से लालचौक पैदल जाएं अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर अवांछित और अनुचित तरीके से निशाना साधने की निंदा की। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाये गये बेहतर माहौल की वजह से ही वह श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सके। वहीं, राहुल गांधी ने बीजेपी के इस बयान पर पलटवार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मोदी का निर्णायक नेतृत्व है, जिसने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, जिससे घाटी में शांति का माहौल बनाया और अब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जा रहा है। कश्मीर में कांग्रेस द्वारा आतंकवाद से निपटने को लेकर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के 10 साल के शासन में और आमतौर पर कांग्रेस के शासनकाल में क्या हुआ, लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि घाटी में शांति लौटने से पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी लाल चौक पर गर्व के साथ तिरंगा फहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने कश्मीर में ऐसा माहौल बना दिया है कि हर भारतीय वहां गर्व के साथ तिरंगा फहरा सकता है. राहुल गांधी को तिरंगा फहराने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने दी चुनौती
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तय समय से एक दिन पहले 29 जनवरी को श्रीनगर में खत्म हो गई। राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराकर इस यात्रा के समापन का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती भी दे दी है। कश्मीर घाटी के हालात का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर घाटी में स्थिति इतनी अच्छी है, तो बीजेपी नेता या गृह मंत्री अमित शाह जैसा कोई व्यक्ति जम्मू से लाल चौक तक पैदल मार्च क्यों नहीं करते? विपक्षी एकता के लिए एक मजबूत संदेश में राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि पार्टियों के बीच कुछ मतभेद थे। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि विपक्ष निश्चित रूप से एकजुट होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब दे रहे थे। राहुल गांधी से पूछा गया कि बीजेपी का दावा है 370 हटने के बाद यहां सुरक्षा की स्थिति काफी सुधरी है, क्या आप सहमत है बीजेपी के इस दावे से? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया-नहीं, यहां पर तो टारगेटेड किलिंग्स हो रही हैं, बम धमाके हो रहे हैं, अगर सुरक्षा के हालात में सुधार हुआ है, तो कॉन्वर्सेशन सिक्योरिटी वाले जो मेरे से कर रहे हैं वो तो होते ही नहीं। बीजेपी के लोग यात्रा क्यों नहीं कर देते? जम्मू से लाल चौक। अगर हालात इतने ही अच्छे हैं तो अमित शाह जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं चलते हैं। जम्मू से कश्मीर तक। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। यात्रा के अंतिम दिन उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसका लक्ष्य लोगों को जोड़ना और नफरत खत्म करना था।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।