उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले बीजेपी 59 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी थी। अब 68 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले बीजेपी 59 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी थी। अब 68 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। अभी दी सीटें खाली छोड़ी गई हैं। इनमें टिहरी विधानसभा सीट और डोईवाला की सीट है। टिहरी में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और उन्हें वहां से चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं, डोईवाला सीट से भी बीजीपी ने अभी प्रत्याशी तय नहीं किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्लाय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से बुधवार की रात को दूसरी सूची जारी की गई। दूसरी सूची में पूर्व सीएम मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी रीतू खंडूड़ी का भी नाम है। उन्हें कोटद्वार से टिकट दिया गया है। वहीं, शैला रानी रावत को केदारनाथ से टिकट दिया गया है। वहीं, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर राजपाल सिंह को टिकट दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।