आप पार्टी की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी, झूठ और भेदभाव की कर रही राजनीतिः अमित जोशी
आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बीजेपी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को आड़े हाथों लेते हुए उन पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया। अमित जोशी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को आप पार्टी की सरकार ने दिल्ली में उनके परिजनों को एक करोड रुपये की धनराशि प्रदान की थी। इसके बारे में बीजेपी प्रदेश प्रभारी को ज्ञान ही नहीं है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आप पार्टी आराजकता फैलाती है। आप पार्टी ने 104 डॉक्टर में से सिर्फ एक मुस्लिम डॉक्टर को 1 करोड रुपये की धनराशि दी।
आप उपाध्यक्ष ने बताया कि आप पार्टी की सरकार जनता के दिलों में बसती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समाज के हर तबके से सीधे जुड़े हुए हैं। आप पार्टी आम जनता में बीजेपी की तरह भेदभाव की राजनीति नहीं करती है। आप पार्टी के लिए सभी लोग एक समान हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में जिन कोरोना योद्धाओं ने कोविड 19 से ग्रसित होकर अपनी जान गंवाई। उनमें अलग अलग तबके से जुड़े लोग शामिल थे। उनके परिजनों को आप पार्टी की सरकार ने 16 मई 2000 से लेकर 22 मई 2021 तक 1 करोड रुपये की धनराशि वितरित की। इसमें गैस्ट टीचर, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, फार्मासिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, लैब टैकनिशयन आदि लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि, बीजेपी का काम सिर्फ समाज में नफरत फैलाना और झूठ फैलाना है। सच क्या है, ये मृतकों के परिजनों समेत दिल्ली की जनता बखूबी जानती है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जातिवाद की नहीं, काम की राजनीति करती है। उसके लिए भेदभाव से ज्यादा लोगों के काम और उनका सम्मान है। यही वजह है कि आज दिल्ली में बीजेपी की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है और अब उत्तराखंड में भी बीजेपी की सत्ता जाना तय है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप पार्टी का बढता जनाधार बीजेपी के लिए नई मुसीबत बन चुका है और आप पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए बीजेपी हर हथकंडा अपना रही है। बीजेपी की दिल्ली से लेकर उत्तराखंड में अब दाल नहीं गलने वाली है। बीजेपी की हर कोशिश नाकाम साबित होगी। उत्तराखंड में आने वाला चुनाव बीजेपी बनाम आप पार्टी होगा। प्रदेश में 2022 में लोग झूठ और नफरत फैलाने वालों को छोडकर आप पार्टी पर भरोसा जताते हुए आप पार्टी की ही सरकार बनाएंगे। इसके साथ आप उपाध्यक्ष ने वो लिस्ट भी जारी की जिसमें पूरी डिटेल मौजूद है।






