भाजपा ने सतपुली में खोला कार्यालय, महाराज ने किया जनसंपर्क, सांसद निशंक का कांग्रेस पर निशाना, दो फरवरी को पीएम का संबोधन

उन्होने कहा कि महाराज द्वारा पिछले 5 सालों में विधानसभा चौबट्टाखाल में अनेक विकास कार्य किए गए हैं। जिन विकास कार्यों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर प्रचार कर वोट की अपील करनी है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, विनोद घिल्ड़ियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललिता खन्तवाल, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मनजीत सिंह नेगी, महेश मिश्रा, वेद प्रकाश वर्मा, उमेश सिंह, गणेश रावत आदि मौजूद थे। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात अमृता रावत ने एकेश्वर मंडल के शीला कबरा, रीठाखाल, काण्डई और हलुणी आदि गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
महाराज ने पोखड़ा मंडल के अंतर्गत कई गावों में किया संपर्क
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने भी आज पोखडा मण्डल अंतर्गत सेडियाखाल, संगलाकोटी बाजार, भैड़गाव, गुडिण्डा, सल्ड, मेहरगांव, बणेथ, बडोल एवं बासई आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जन सम्पर्क किया। इस दौरान भाजपा पोखडा मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे।
निशंक ने कांग्रेस पर किया सियासी हमला
भाजपा की तरफ से कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि जिन्होने पवित्र चारो धामों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया, वही लोग चार धाम चार काम का झूठा दावा कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्वक काम किए है, जिसे जनता बखूबी जानती है। अब चूंकि कॉंग्रेस और विपक्ष ने जानते बूझते आँखें मूंदी हुई हैं इसलिए उन्हे नज़र नहीं आने वाला।
हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान बात करते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि प्रदेश ने इन 5 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल व संचार इंटरकनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन लगभग सभी क्षेत्रों में नए नए आयामों को छुआ है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य की बात करें तो 2017 के 836 करोड़ के मुक़ाबले आज लगभग 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को लाकर प्रदेशवासियों की सेहत की चिंता भाजपा सरकार ने की। अब तक 4 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इसके अतिरिक्त चाहे ऋषिकेश में AIIMS की स्थापना के साथ श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व कुमायूं में सेटेलाइट AIIMS की स्थापना सभी भाजपा सरकारों की देन है। उन्होने कहा प्रदेश की हमारी सरकार ने कोरोना महामारी में बेहतर और शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए लोगों की जान बचाने का कार्य किया है।
कोरोना काल में सूबे के 15 लाख परिवारों को 2 साल तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया, उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में 4.25 लाख गैस क्नेक्सन फ्री दिये गए। संपत्ति में प्रदेश की आधी आबादी, महिलाओं को पूरा अधिकार दिलाया, साथ ही मातृ शक्ति को ब्याजमुक्त ऋण की योजना शुरू की। केंद्र की मदद से राज्य सरकार ने सड़क, रेल और हवाई मार्गों का जाल बिछाकर आधारभूत ढांचा मजबूत करते हुए प्रदेश को आज आर्थिक विकास के हाइवे पर पहुंचा दिया है।
इस अवसर पर डोईवाला विधानसभा से निर्दलीय ताल ठोकने वाले असंतुष्ट पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष भट्ट और पूर्व प्रधान राहुल पँवार ने उपस्थित होकर नाम वापिस लेने की घोषणा की। ड़ा॰ निशंक ने जानकारी दी कि हरिद्वार से जय भगवान सैनी, रुड़की से टेक बल्लभ और नितिन शर्मा समेत अनेक प्रत्याशियों ने भाजपा के पक्ष में नाम वापिस लिया। पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए निशंक ने कहा कि शीघ्र ही अन्य पार्टी असंतुष्टों को भी बैठा लिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता रवीद्र जुगरान, विपिन केंथुरा, बद्रीकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, राजीव तलवार समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
पीएम मोदी दो फरवरी को उत्तराखंड को वर्चुअली करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 फरवरी को “आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था” विषय पर वर्चुअल माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब, वंचित, पीड़ित एवं किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। मोदी के कुशल नेतृत्व में “आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था” के साथ “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर देश अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड वैश्विक महामारी संकट के समय 20 लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा कर गरीब, किसान व आम जनमानस को राहत देने का प्रयास किया। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है कि भारत ने आज दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्घि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी 2 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मोदी जी के संबोधन को सभी जिला मुख्यालयों पर वर्चुअल सुनने के लिए व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर श्री बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में जिला प्रभारी व सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।
बीजेपी का कल से एक साथ दो स्थान से चुनाव अभियान
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी कल एक फरवरी से गढ़वाल और कुमायूं मंडलों में दो स्थानों पर एक साथ चुनाव अभियान की शुरू करने जा रही है। पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भण्डारी द्धारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि इस अभियान का आगाज, गढ़वाल मंडल में देहारादून के विकासनगर में प्रात: 11 बजे हिमाचल के मुख्यमंत्री माननीय जयराम ठाकुर करेंगे। इसके बाद जयराम ठाकुर सहसपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। वहीं दूसरी और कुमायूं मंडल में भाजपा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर हल्द्वानी से प्रात: 12 बजे करेंगे। इसके उपरांत मनोहर लाल खट्टर लालकुंआ विधानसभा में स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर अभियान में भी शिरकत करेंगे।
इसके अतिरिक्त पार्टी की और से जानकारी दी गयी कि 3 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी नड़ड़ा और 4 फरवरी को माननीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन के प्रवास में उत्तराखंड प्रचार अभियान में प्रतिभाग करने आ रहे हैं। इस क्रम में जे पी नड़ड़ा जी उत्तरकाशी में प्रात 11.15 बजे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनगर विधानसभा में दोपहर 2.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर कैम्पेन में प्रतिभाग करेंगे। वहीं अमित शाह जी 4 फरवरी को पिथौरागढ़ में प्रात 11.20 बजे जनसभा को संबोधित और डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत माननीय गृह मंत्री नरेंद्रनगर विधानसभा में दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर कैम्पेन में प्रतिभाग करेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।