बैकफुट पर आई भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी माफी, पार्टी के खाते से होगा भुगतान, जानिए मामला
उत्तराखंड मे भाजपा के कार्यक्रमों के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का उपयोग किए जाने पर हो रही किरकिरी के बीच उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गलती स्वीकारते हुए इसके लिए माफी मांगी है।

उत्तराखंड मे भाजपा के कार्यक्रमों के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का उपयोग किए जाने पर हो रही किरकिरी के बीच उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गलती स्वीकारते हुए इसके लिए माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों हवाई यात्रा का भुगतान पार्टी फंड से किया जाएगा।
प्रदेश सहप्रभारी ने भी किया था उपयोग
बताया गया कि है सांसद रेखा वर्मा उत्तराखंड भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी की हैसियत से 20 मार्च को देहरादून आई थीं। 21 मार्च को वह यहां से सरकारी हेलीकॉप्टर से लखीमपुर के लिए गई। इसकी बाकायदा तस्वीर भी उन्होंने अपनी फेसबुक में डाली। उनके हेलीकॉप्टर के उपयोग को लेकर कांग्रेस ने इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताया।
कोशिक को लेकर भी उठा था विवाद
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार 22 मार्च को सरकारी हेलीकॉप्टर से बागेश्वर पहुंचे थे। वह न तो मंत्री हैं। यही नहीं, वह न तो कैबिनेट मंत्री हैं, ऐसे में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर तक दे दिया गया। बात इतने में ही खत्म नहीं होती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस वार्ता के लिए जिला सूचना विभाग की ओर से पत्रकारों को निमंत्रण भेजे गए।
कौशिक ने मांगी माफी
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सफाई देते कहा कि सरकारी हेलीकॉप्टर के प्रयोग व गार्ड ऑफ ऑनर वाले मामले में माफी मांगता हूं। वहीं बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा की ओर से किए गए सरकारी हेलीकॉप्टर के प्रयोग पर भी उन्होंने माफी मांगी है। कहा कि जो भी हेलीकॉप्टर का खर्च था वह भारतीय जनता पार्टी संगठन की ओर से उसका भुकतान किया जएगा जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
भाजपा बस माफी मागती रह जाएगी पर जन्ता अब माप नहीं करेगी