उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत, हरिद्वार में रोपा पौधा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार 27 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। इसके बाद वह हरिद्वार के लिए रवाना हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वारम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंर्तगत अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उन्होंने देश की आजादी एवं देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों का स्मरण किया। उन्होंने पं. मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सुबह जेपी नड्डा ने विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के “वसुदेव कुटुंबकम् “व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, सांसद समेत सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांय काल में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे। अपने व्यस्तम दौरे के बाद वह रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।