बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने दी बीजेपी को टेंशन, इस बार उन्होंने चुनाव को लेकर उठाया ये बड़ा सवाल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी कई बार ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिसे लेकर बीजेपी भी असहज हो जाती है। वह बेबाकी से बोलते हैं और विभिन्न कुरीतियों और गलत बातों पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने चुनावों को लेकर एक ऐसा सवाल उठा दिया, जिस पर बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने चुनाव में होने वाले बेतहाशा खर्च पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने हिंदी अखबार में एक लेख द्वारा चुनाव में बेतहाशा खर्च का सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने लेख में वरुण गांधी ने लिखा है कि गरीब लोकतंत्र में बेतहाशा खर्च लोगों को सबसे बड़े उत्सव से दूर करता है। उम्मीदवारों के निजी चंदे पर निर्भरता कम होनी चाहिए। इसके लिए सरकारी फंडींग की दिशा में ठोस और ईमानदार पहल होनी चाहिए। बीजेपी सांसद ने इसे समय की मांग बताते हुए अपनी बात रखी है। सांसद ने अपने इस लेख के जरिये एक बार फिर ऐसा मुद्दा उठा दिया है जो बीजेपी के साथ ही कई पार्टियों को चुभ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांसद ने चुनाव में होने वाले खर्च पर बेबाक तरीके से खुलकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने चुनाव में होने वाले खर्च पर एक लेख लिखा है। इसके बाद इस अखबार के लेख को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है। 2009 के आम चुनावों में 2 अरब डॉलर खर्च हुए थे, और 2019 तक यह आँकड़ा 8.5 अरब डॉलर पार कर चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है!
2009 के आम चुनावों में 2 अरब डॉलर खर्च हुए थे, और 2019 तक यह आँकड़ा 8.5 अरब डॉलर पार कर चुका है।
महँगा होता चुनाव न सिर्फ गरीब को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव से दूर करता है बल्कि उसकी निष्पक्षता भी प्रभावित करता है।
इस विषय पर मेरा लेख पढ़ें। pic.twitter.com/bjx9a6y4OO
— Varun Gandhi (@varungandhi80) April 20, 2023
बीजेपी सांसद ने आगे लिखा कि महँगा होता चुनाव न सिर्फ गरीब को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव से दूर करता है, बल्कि उसकी निष्पक्षता भी प्रभावित करता है। इस विषय पर मेरा लेख पढ़ें। इस आर्टिकल में वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदूस्तान में हर विधायक अपने करियर की शुरूआत झूठे रिटर्न फाइलिंग से करता है। चुनावी खर्च को कम करने के लिए सरकार की ठोस और ईमानदार पहल समय की मांग है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।