अधिकारियों से बोले भाजपा विधायक-मेरे कार्यकर्ताओं को काम नहीं दिया तो रस्सी से बांधकर मारुंगा, वीडियो हुआ वायरल
टिहरी जिले में घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह का वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है। इसमें वे जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

टिहरी जिले में घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह का वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है। इसमें वे जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में विधायक जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को बोल रहे हैं कि- बोरिया बिस्तर बांध के रखो। अगर मेरे कार्यकर्ताओं को काम नहीं दिया तो रस्सी से बांधकर मारुंगा। हालांकि विधायक शाह ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बोला है और किसी ने एडिटिंग कर मेरा वीडियो बनाकर वायरल किया है।
घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर से वह सुर्खियों में है। होली से कुछ दिन पहले घनसाली में आयोजित एक कार्यक्रम में उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विधायक जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि- अपना बोरिया बिस्तर बांध के रखना। ऐसा मारुंगा कि अपनी गाड़ी में रस्सी से बांधकर खींचूंगा। अगर मेरे किसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की। अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक गांव में मेरे प्रत्येक कार्यकर्त्ता को पेयजल लाइनों का काम मिले।
वीडियो वायरल होने के बाद घनसाली सहित नई टिहरी में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों में अभी कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। वहीं, विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं बोला। मेरे घर में आजकल रामकथा हो रही है। किसी ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया है। इसके खिलाफ मैं कार्यवाही करुंगा।






Power comes with responsibility…
बीजेपी वालों को सत्ता का दम्भ है, बिनास काले बिपरीत बुद्धी.
बीजेपी के दिन अब गये समझो.