बीजेपी एमएलए ने बूथ अध्यक्ष की बेटी से मांगी न्यूड फोटो, कहा- मैं जो कहूंगा वह करना पड़ेगा, कंगना और स्मृति चुप

किसी दूसरे दल के नेता की बात होती तो बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर जाते। बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली इस पार्टी के एक एमएलए ने ऐसी हरकत कर डाली, जिसे जो भी सुनेगा वही गुस्से में आग बबूला हो जाएगा। इसके बावजूद विपक्ष पर हर मुद्दे पर निशाना साधने वाली हिमाचल की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत हो या फिर पूर्व सांसद स्मृति ईरानी, दोनों ने ही इस मामले में अभी तक जुबां नहीं खोली है। ना ही बीजेपी के किसी नेता ने इसकी निंदी की है। ऐसे में अब लोगों का कहना है कि बीजेपी को महिला अत्याचारों के खिलाफ बोलने का हक नहीं रहा है। मामला हिमाचल राज्य का है। इस राज्य की चुराह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर अपनी ही पार्टी के बूथ अध्यक्ष की बेटी पर गंदी नजरें गढ़ाते हुए उससे अश्लील चैट करने का आरोप है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विधायक पर आरोप हैं कि उसने बूथ अध्यक्ष की बेटी से अश्लील चैट की। साथ ही उससे उसकी न्यूड फोटो मांगी। इन आरोपों को लेकर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट से विधायक हंसराज पर ऐसे आरोप लगे हैं। पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में लड़की का कहना है कि, जब उसने विधायक की बात नहीं मानी तो एमएलए ने उसे जान से मारने की धमकी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बूथ अध्यक्ष की बेटी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए चंबा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर शिकायत की। इसके चलते थाना पुलिस ने विधायक हंसराज के खिलाफ इस बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि विधायक ने अश्लील चैट करने के दौरान उससे उसकी न्यूड फोटो मांगी। विधायक ने यह घिनौनी करतूत उस समय अंजाम दी, जब मैंने विधायक से एक काम के लिए मदद मांगी थी। इस पर विधायक ने मिलने की बात कहते हुए कहा कि मैं जो कहूंगा वह करना पड़ेगा। इस दौरान विधायक ने मुझे अश्लील चैट डिलीट करने की धमकी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीड़िता ने बताया जान को खतरा
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी जान को विधायक से खतरा है। ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बीजेपी के आरोपी विधायक हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। हाई प्रोफाइल मामला होने और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीड़ित युवती ने कहा कि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो इसके यही लोग होंगे। युवती के मुताबिक, वह बीजेपी विधायक के बेटी के उम्र की है इसके बावजूद उसने युवती के साथ अश्लील चैट की। युवती ने दावा किया है कि साक्ष्य मिटाने के लिए उसके फोन को तोड़ दिया गया, ये लोग चैट डिलीट कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। फिलहाल इस मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी को निशाना बना रहा है। वहीं, बीजेपी के नेताओं ने इस मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।