उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 21 मार्च को, कार्यवाहक सीएम धामी सहित कई बड़े नेता दिल्ली रवाना
उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 21 मार्च को आयोजित होगी। इसमें दल के नेता के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी।

उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस फैसले के बाद शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आज पर्यवेक्षकों के देहरादून पहुंचने की संभावना है। बता दें कि भाजपा ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया है। यह सोमवार को विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे।
वहीं, देहरादून सीएम धामी दिल्ली के लिए देर शाम रवाना हो रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें हाईकमान ने तलब किया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल व अपने गुरु भगत सिंह कोश्यारी से धामी मिल सकते हैं। दोपहर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। जहां उन्होंने पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की है।
ऐसे में साफ है उत्तराखंड में नेताओं के दिल्ली दौड़ से पार्टी में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर संशय के बादल लगातार बढ़ते जा रहें हैं। कुछ नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में हैं, जो भावी सीएम हो सकते हैं। इनमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, डा धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, रेखा आर्य, अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नाम लिया जा रहा है।
हालांकि विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे को लेकर ही लड़ा गया था, लेकिन वह खटीमा सीट से खुद ही चुनाव हार गए। ऐसे में उनकी दावेदारी कुछ कमजोर पड़ी है। वहीं, अनुभव के आधार पर निशंक का नाम प्रबल दावेदार के रूप में लिया जा रहा है। क्योंकि धामी को छह माह के लिए सीएम तो बना दिया गया, लेकिन पूरे पांच साल के लिए पार्टी अनुभव को तव्वजो दे सकती है। उत्तराखंड की पाचंवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आए। इसमें भाजपा को कुल 70 सीटों में से 47 सीटों पर विजयश्री प्राप्त हुई, जबकि कांग्रेस मात्र 19 सीटें पर सिमट गई। वहीं, दो सीट पर बसपा और दो पर निर्दलीय विजयी रहे। आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।