आपदा में अवसर, श्रेय लेने की होड़ में बीजेपी नेताः करन माहरा
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तरकाशी में टनल में भूस्खलन में फंसे श्रमिकों के मामले में प्रदेश सरकार और बीजेपी पर राजनीतिक प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आपदा में भी अवर तलाशने में जुटे हैं। श्रेय लेने की उनमें होड़ मची है। उत्तरकाशी के मातली में अस्थाई मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बैठकर सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश जुटाने का दावा कर रहे हैं। साथ ही पूंजीपतियों को “सुलभ और सुरक्षित” निवेश के लिए “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” के लिए आमंत्रित कर रहे हों, वहीं, भाजपा नेताओं की लापरवाहियों और नाकामियों को लेकर उत्तराखंड में कितना निवेश आएगा, कितने उद्योग लगेंगे, कितना रोजगार आएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दावों पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड का भूगोल और भूविज्ञान ऐसा है कि इस क्षेत्र में हर वर्ष निरंतर प्राकृतिक उथल-पुथल की घटनाएं अपरिहार्य हैं। ऐसे में तथाकथित “ऑल वेदर रोड” की लचर कार्य योजना, बिना एस्केप पैसेज के सुरंगों का निर्माण, आपातकालीन सुरक्षा ह्यूम पाइप बगैर, गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री के कारण जहां निर्माणधीन सुरंग धंस जाय, वहीं 14वे दिन तक भी मजदूर और कर्मचारियों की सुरक्षित निकासी का कोई ओर-छोर सरकार को ना समझ आ रहा है। वहीं प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकार को नित्य नए आधारहीन बयान देने पड़े तो इससे ज्यादा हास्यास्पद बात कोई नहीं हो सकती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया अपने प्रदेश के चिंता छोड़ देश के विभिन्न राज्यों में लगातार भाजपा के लिए वोट बटोरने में प्रचार प्रसार में ही व्यस्त रहे। इससे प्रदेश के विकास की कल्पना क्या की जा सकती है? जोशीमठ में भू-धंसाव, प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, कानून व्यवस्था रसातल की ओर बढ़ रही हो। जहां घोटाले और भ्रष्टाचार चरम पर हो, उस राज्य के मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना लगातार मंत्री, विधायक और अधिकारी करते रहें। उनके नेता शिलान्यास और अधूरे कामों का उद्घाटन में व्यस्त रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हर वक्त अपनी विरोधी दलों पर कटाक्ष और प्रश्न खड़े करने की बजाय सरकार को समझने की कोशिश व अपने विकास मॉडल पर फिर से विचार करना चाहिए। साथ ही पूर्व में हुई गलतियों से सबक सिखाना चाहिए। प्रदेश की भोली-भाली जनता जहां प्रदेश के सरकार की आधारहीन और बर्बाद करने वाली नीतियों की वजह से खामियाजा भुगत रही है तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा विचारणीय प्रश्न है। इसको प्रदेश की पूरी जनता को तत्काल समझने की आवश्यकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।