बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, घर के पास टहलने के दौरान की गई ताबड़तोड़ फायरिंग

यूपी में नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे भाजपा नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं। वह अपने दोस्त के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया कि हमलावर बाइक से आए थे। ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद वे फरार हो गए। गोली लगने से घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन तुरंत ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एक बीजेपी नेता और ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 3 लोगों के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अनुज चौधरी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने वाले अनुज चौधरी ने संभल के असमोली ब्लॉक से 2021 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठने की कोशिश में जुटे अनुज चौधरी ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी थी। सूत्रों का कहना है कि 25 अगस्त को अनुज अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थे। इसके लिए उन्होंने बीडीसी सदस्यों को भी जुटाना शुरू कर दिया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।