भाजपा नेता ओमगोपाल रावत हुए कांग्रेसी, नरेंद्र नगर से चुनाव लड़ाएगी कांग्रेस
उत्तराखंड में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्हें कांग्रेस नरेंद्रनगर विधानसभा से चुनाव लड़ा सकती है। कारण ये है कि अभी कांग्रेस ने जिन छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, उनमें नरेंद्र नगर विधानसभा भी शामिल है।

ओम गोपाल रावत उत्तराखंड क्रांति दल से साल 2007 में नरेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए थे। भाजपा में जाने के बाद पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर वर्ष 2017 में ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गये थे। हाल ही में भाजपा ने जो टिकट वितरित किए, उसमें नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल पर विश्वास जताया गया। उसी समय ही ओम गोपाल रावत ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने की घोषणा कर दी थी।
उन्होंने कहा था कि हमने तन मन धन से बीजेपी के लिए काम किया। बीजेपी में हमें पूरा विश्वास था। भले ही 2017 में हम निर्दलीय लड़े, लेकिन तब भी हमारा विरोध पार्टी से नहीं था। हमने प्रत्याशियों का विरोध किया। आज हमको इस विचारधारा को छोड़ने के लिए बीजेपी ने मजबूर कर दिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।