हरिद्वार में ट्रक और कार की भिड़ंत में बीजेपी नेता की मौत, पत्नी और दो बच्चे घायल
हरिद्वार के बहादराबाद में ट्रक और कार की आमने सामने की भिड़ंत में बीजेपी नेता की मौत हो गई। वहीं, पत्नी और दो बच्चे घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा बुधवार को हुआ। धनोरी की ओर जा रहे ट्रक एवं धनोरी की ओर से आ रही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक, हादसे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार (45) की मौत हो गई। पत्नी सुमन देवी और बेटा अभिजीत सिंह (12 वर्ष) जिला अस्पताल में भर्ती हैं। सुमन देवी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बेटी तनुश्री (15 वर्ष) जया मेक्सवैल बहादराबाद में भर्ती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।