भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी हुए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उससे आमजन तो क्या, नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित हुए। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी भी कोरोना पॉजिटिव निकले। उनका श्रीनगर गढ़वाल स्थित मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
इससे पहले भी भाजपा के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हैं। सभी कोरोना का उपचार करा चुके हैं। वहीं, कांग्रेस से भी कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कारण ये ही हो सकता है कि राजनीतिक कार्यक्रमों में नेताओं के मास्क नाक और मुंह से नीचे सरक रहे हैं। वहीं, यदि कोई सही तरीके से मास्क भी लगाए तो आसपास दूसरे के मास्क नहीं होने से भी खतरा बना रहता है। नियम और कानून बनाने वाले नेता ही जब ऐसी लापरवाही बरतेंगे तो आमजन से भी क्या उम्मीद की जा सकती है। इसी तरह धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी, कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रमों में भी कोरोना के नियम दो गज की दूरी, मुंह व नाक को मास्क से ढकना और हाथों को बार बार धोने के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
थकावट महसूस होने पर गुरुवार को मोहन सिंह गांववासी पौड़ी जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान उनका रैंडम सैंपल लिया गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें श्रीनगर गढ़वाल भेजा गया। जहां मेडिकल कॉलेज में दोबारा सैंपल लिया गया। यहां भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।
गांववासी के मुताबिक वह मेडिकल कालेज में डाक्टरों की टीम की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए वे अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने गांववासी को फोन करके उनकी कुशलता पूछी, साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।