Recent Posts

Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 10, 2025

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के धराली दौरे से बीजेपी को परेशानी, दो दिन रोका, आपदा राहत को लेकर लोगों में आक्रोशः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली, हर्षिल दौरे से बीजेपी के पेट में दर्द उठ गया है। आपदा कार्यों में हो रही लापरवाही की पोल खुलने के डर से दो दिन तक माहरा को भटवाड़ी से आगे नहीं जाने दिया गया। वहीं, आपदा राहत को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में पांच अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची। पहली सूचना के मुताबिक, चार लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर आई। बाद में एक शव और बरामद किया गया है। वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने या फिर जल बहाव में बहने की भी आशंका है। वहीं, मौके पर सुरक्षा बलों ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में अन्य दो स्थानों पर भी उसी दिन बादल फटने से तबाही मची थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली हर्षिल क्षेत्र के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दौरे से भाजपा नेतृत्व में जो बौखलाहट है, वह आपदा कार्यों में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खुलने का डर है। इसीलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बेहद हल्की टिप्पणी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा और कुछ नहीं, केवल आपदा में अवसर तलाश करना है। धस्माना ने कहा कि स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऐसी दुख की घड़ी में जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश भर में जिला पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त में लगे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि सबसे अफसोसनाक बात तो यह है कि जिस उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धराली हरसिल में यह भयंकर महा आपदा आई है, उसी जिले के जिला पंचायत सदस्यों को धूम धाम के साथ हंसी ठहाकों के बीच भाजपा में शामिल किया गया। इससे ज्यादा शर्म की बात यह है कि भाजपा के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष समेत भाजपा में शामिल होने वाले निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ने दो शब्द भी श्रद्धांजलि के आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए नहीं बोले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कायदे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल में कैंप कर वहां की लोगों की सेवा में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ जुटना चाहिए था, किंतु वे तो पंचायत चुनावों के लिए जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त में मशगूल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदा की सूचना मिलते ही वह उसी रात्रि में कुमाऊं से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए थे। भटवाड़ी में प्रशाशन ने उन्हें दो दिन तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर वह पैदल ही खतरनाक चट्टानों पर रस्सियों से मंकी क्रॉलिंग करते हुए व तेज बहाव वाले पानी में को बल्लियों के सहारे पार कर आगे बढ़े। 42 किलोमीटर पैदल चलकर वह आपदाग्रस्त क्षेत्र तक पहुंचे। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द साझा किया। सेना, आईटीबीपी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के लोगों से मिले व उनकी हौसला अफजाई की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि करन माहरा ने जो 42 किलोमीटर का रास्ता पैदल चल कर तय किया, वही काम स्थानीय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कर सकते थे। दो दिनों तक खराब मौसम, टूटी हुई सड़क का बहाना बनाते रहे। ऐसे में राहत बचाव कार्य बहुत धीमी गति से शुरू हुआ। यदि समय से राहत कार्य शुरू होता तो बहुत सारे प्रभावित लोगों को समय पर राहत मिल सकती थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *