अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए भाजपा ले रही है कांग्रेस की आड़: गरिमा मेहरा दसौनी

उन्होंने आगे भी सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि 56 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को तमाम शराब माफियाओं को देने के बाद किसके दबाव में रातों-रात एनओसी रद्द कर दी गई? 2010 का महाकुंभ घोटाले की वजह से रमेश पोखरियाल निशंक को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी। वह किस पार्टी की सरकार थी?
बाद में केंद्र का मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी किस वजह से निशंक जी से ले लिया गया? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसोनी ने कहा कि हम 2017 से सुनते आ रहे हैं कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है, फिर ऐसे में 2018 की 917 लेक्चरर पद पऱ भर्ती हो या फिर 2019 की वन दरोगा भर्ती में हुआ घोटाला या ताजा बात करें तो 2021-22 में हुए यूकेएसएसएससी की भर्तीयों में हुआ भ्रष्टाचार। ये सभी बीजेपी के कार्यकाल के हैं। सुरेश जोशी बताएं कि यह सभी घपले भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नहीं हुए तो किसकी सरकार थी? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी बताएं कि पिछले 6 सालों से राज्य में प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार चल रही है। ऐसे में क्या कारण है कि कांग्रेस के इतने घोटालों का संज्ञान होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अभी तक किसी पर भी जांच नहीं बैठाई। इसका मतलब यह समझा जाए कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कांग्रेस के तथाकथित घोटालों को अपना संरक्षण दे रही है? क्या सुरेश जोशी अपनी ही सरकार को निकम्मा साबित करना चाहते हैं? दसोनी ने साफ तौर पर इल्जाम लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आज जब चौतरफा घिर गई है ऐसे में अपनी सरकारों में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस की आड़ लेने का काम कर रही है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।