उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर कब्जे के लिए भाजपा सदस्यों की खरीद फरोख्त की कर रही तैयारीः धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश में जिला पंचायतों के अध्यक्षों के पद कब्जाने के लिए सदस्यों की खरीद फरोख्त की तैयारी कर रही है। पंचायत चुनावों के दूसरा चरण पूरा होते ही धस्माना ने दावा किया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य जीतेंगे। वहीं बीजेपी धन बलक, सत्ता बल व राज्य निर्वाचन आयोग का भी दुरूपयोग कर सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने दावा किया कि राज्य भर में कांग्रेस समर्थित 200 से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार जीतेंगे। यदि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुए तो कांग्रेस के कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे। वहीं, भाजपा ने अभी से अधिकांश जनपदों में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे पहले दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने की संभावना वाले उम्मीदवारों से बातचीत कर उनको प्रलोभन देना शुरू कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि यही हाल अधिकांश क्षेत्र पंचायत का है। इस चुनाव में सबसे बड़ी हार राज्य निर्वाचन आयोग की होगी, जिसने सारी सीमाएं तोड़ते हुए उच्च न्यायालय की भी परवाह नहीं की। न्यायालय के आदेशों के बावजूद दो जगह वोटर लिस्ट में नाम वालों को चुनाव मैदान से हटाने की बजाय उनको सिंबलआवंटित कर चुनाव लड़ने दे कर न्यायालय की अवमानना की गई। ऐसे में कांग्रेस पार्टी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त की बर्खास्तगी की अपनी मांग पर कायम है। अब शीघ्र ही राज्यपाल से मुलाकात का समय ले कर उनसे इस संबंध में मांग करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।