चुनाव के बाद भिरतघात के विवादों में घिरी बीजेपी, विपक्ष के हमलों के बीच पार्टी के मीडिया प्रभारी का आया ये जवाब
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब बीजेपी में अंतरकलह खुलकर सामने आ रही है। नेता एक दूसरे पर भितरघात का आरोप लगा रहे हैं। लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही भितरघात करने का आरोप लगा दिया।

इन नेताओं ने लगाया आरोप
चुनावों के बाद बीजेपी के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आने लगे हैं। मतदान के बाद ही लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर तीखा हमला बोला। साथ ही उन्हें पार्टी से निकालने की बात तक कह दी है। उसके बाद एक-एक करके बीजेपी के अंदर प्रत्याशियों के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं। काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा ने भी भितरघात करने का आरोप लगाया तो वहीं चम्पावत से कैलाश गहतोड़ी ने भी खुलकर कार्यकर्ताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है।
नेताओं से मांगा गया स्पष्टीकरण
बीजेपी ने पार्टी के अंदर उठे इस असंतोष को रोकने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिन नेताओं ने भितरघात के आरोप लगाए हैं उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इसके साथ ही बीजेपी के कई नेताओं का कहना है कि यदि किसी सीट पर इस तरह की बात सामने आई है तो उसे पार्टी फोरम पर रखा जाना चाहिए। मीडिया के सामने खुलकर इस तरह की बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए।
बीजेपी मीडिया प्रभारी ने किया कांग्रेस पर हमला
इस बीच उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस को चुनावों में हार का अंदाजा हो गया है। तभी उनके नेता बौखला कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के फर्जी ट्विट प्रसारित कर अपनी भड़ास निकालने का काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस नेताओं के बयानों में जाहिर हो रहा है, सरकार बनने की हवा-हवाई खुमारी उनकी चुनाव परिणामों से पहले 20-22 दिन तक नहीं उतरने वाली है।
मनवीर चौहान ने कहा कि चुनाव समाप्त हो गया है, लेकिन कांग्रेस चुनावी मोड से बाहर नहीं आ रही है। तभी भाजपा को लेकर गलत संदेश फैलाने के लिए षड्यंत्र करने में लगी है।
उन्होने कहा कि 14 फरवरी के जनादेश में कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है। यही वजह है, उनकी पार्टी के नेता 10 मार्च से पहले शेष बचे 20-22 दिन के अधिसूचना कार्यकाल में ही सरकार होने की गलतफहमी में जीना चाहती है। उन्होने कहा कि देश समाज किनारे रखकर अपनी ही धुन में ऐश-मौज करने की प्रवृति रखने वाली कांग्रेस को पता है कि परिणाम उनके पक्ष में नहीं आने वाला। इसलिए उनके नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ निराशाजनक माहौल बनने से पहले फर्जी जीत का जश्न मनाने में जुटे है।
उन्होने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जो फर्जी ट्विट वायरल किया जा रहा है, वो कॉंग्रेस के नेताओं की साजिश है। उन्होने कहा कि यह सब कार्य उन्होने मतदान में जनता द्धारा नकारे जाने की खीज उतारने के लिए किया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।