Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

बीजेपी ने किए कांग्रेस पर हमले, सतपाल महाराज के शराब और सुरेश जोशी के अल्पसंख्यक तुष्टीकरण पर सवाल

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कांग्रेस पर शराब व्यवसायियों को आगे कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि निकट आने के साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के साथ ही कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कांग्रेस पर शराब व्यवसायियों को आगे कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।
कोरोना काल में घरों में दुबके रहे कांग्रेसी, अब बन रहे हिमायती
चुनाव प्रचार के दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश के विकास को अवरुद्ध करने के साथ-साथ हमेशा उत्तराखंड की उपेक्षा की। जब से केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, तब से देश के साथ साथ उत्तराखंड लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जहां तक अन्य दलों की बात है तो वह बरसाती मेंढक के सिवा कुछ नहीं हैं, चुनाव समाप्त होते ही वह भी गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कांग्रेसी घरों में दुबके रहे। अब वे जनता के हिमायती बन रहे हैं।
उत्तराखंड में पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार भारी बारिश के बावजूद क्षेत्र में मतदाताओं बीच जनसंपर्क किया। वीरोंखाल मण्डल के सुन्दरखाल, भरपूर, कसाणी, सैंधार, नेग्याणा, चोरखिण्डा, लोदली, भाखण्ड, कदोल, वेदीखाल और स्यूंसी में भ्रमण कर उन्होंने लोगों को अपने द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यों से अवगत करवाया।
महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों के अपने शासन के दौरान देश को विश्व में नीचा दिखाने के अलावा हमेशा उत्तराखंड की उपेक्षा की। भाजपा उत्तराखंड का समग्र विकास कर इसे संस्कार भूमि बनाना चाहती है। कांग्रेस शराब व्यवसायियों को अपना प्रत्याशी बनाकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के विकास कार्यों को झुठला कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। मतदाता इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि मेरे कार्यकाल में क्षेत्र में कितने विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चौबट्टाखाल को पर्यटन हब बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। “सतपुली” और स्यूंसी झील की स्वीकृति उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
महाराज ने कहा कि उनके द्वारा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए अरबों रुपए की पंपिंग योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। अनेक जगहों पर पर्यटक आवासगृहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान जहां सभी विपक्षी पार्टियां के प्रतिनिधि अपने अपने घरों में दुबके बैठे थे वही हम लोग बराबर जनता के सुख दुख में सहभागी रहे हर संभव मदद करने का प्रयास हमारे परिवार द्वारा किया जाता रहा।
सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत ने भी आज एकेश्वर मण्डल के भ्रमण के दौरान मलेठी, बौसाल तल्ला, बौसाल मल्ला, कुमाडी, पीपली, खुलेऊ, गिवाली, उखलेत, चौमासूधार और चौमासूगाड़ आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। वहीं दूसरी ओर सतपाल महाराज के जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत ने अनेक गावों में जनसम्पर्क कर अपने पिता के लिए वोट मांगे। जबकि छोटे पुत्र सुयश रावत ने पांग, उकाल, तिमलखाल, गडिगांव, चरगाड़, जबरौली, पिनानी, और सिवाल में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया।


अल्पसंख्यक तुष्टिकरण को लेकर कांग्रेस पर निशाना
भाजपा ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की छिपी मंशा को लेकर कॉंग्रेस पर निशाना साधा। पार्टी की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मांग की है कि कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की चुनौती के अनुरूप, नमाज को लेकर अवकाश का शासनादेश सामने आने के बाद अब हरीश रावत को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉंग्रेस के तमाम नेता अपने सिर पर उत्तराखंड की टोपी और जेब में जालीदार टोपी रखते हैं। तभी तो एक खास वर्ग को खुश करने के लिए जब कॉंग्रेस सरकार में रहती हैं, तो नमाज के लिए अवकाश घोषित करते हैं। जब सत्ता से बाहर रहते हैं तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का वादा करते हैं।
उन्होने उत्तराखंड की जनता को सावधान करते हुए कहा कि कॉंग्रेस जनता के सामने अपना सुविधावादी हिन्दू का चेहरा बनाए रखने के लिए बंद कमरों में तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने और नमाज पर ऑफिस बंद करने के वादे करती है। विरोध होने पर सार्वजनिक मंचों पर मुकरने लगती है। इस तरह के तमाम घटनाक्रम स्पष्ट करते हैं कि कॉंग्रेस की मंशा उत्तराखंड और देश की राष्ट्रवादी जनता के प्रति हमेशा से विद्धेक्षित रही है। इसी कॉंग्रेस के नेता वर्षों तक अलग राज्य निर्माण को अपनी लांश पर होने की धमकी देकर सरकारों को ब्लैकमेल करते रहे। कुछ नेता केंद्र शासित राज्य का शिगूफ़ा छोड़ कर आंदोलन को भटकाते रहे। राज्य निर्माण पर सत्ता में आए तो सूबे को लौटने का लाइसेन्स देते कैमरे पर नज़र आए और अब यही कोंग्रेसी नेता उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं।
उन्होने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो न हो कॉंग्रेस का भू सुधार कानून के वादे के पीछे भी एक खास समुदाय वर्ग को पहाड़ों में बसाने की योजना हो सकती है। सुरेश जोशी ने कहा कि कॉंग्रेस की विश्वसनीयता शून्य है और नियत साफ नहीं है। लिहाजा जनता उनके झूठे घोषणापत्र के झांसे में नहीं आने वाली। इसलिए भाजपा अपनी डबल इंजन की सरकार के बेदाग और अभूतपूर्वक कार्यों के आधार पुनः जन आशीर्वाद से जीत कर आने वाली है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page