दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत, दो घायल

मृतकों की पहचान 52 साल के करीम, 25 साल का छोटे खान, 38 साल का शाह आलम और 45 साल का राहुल के रूप में हुई है। घायलों में 16 साल का मनीष और 30 साल का प्रदीप है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत फरार है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।