एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्षेत्र में बड़ा नाम और क्रिप्टो करेंसी के स्वयंभू गुरु जॉन मैकेफी जेल में अपनी सेल में पाए गए मृत
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्षेत्र में बड़ा नाम जॉन मैकेफी बुधवार को स्पेन की जेल की अपनी सेल में मृत पाए गए। वह एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मैकेफी (McAfee) के फाउंडर थे।
जॉन मैकेफी ने 1980 में अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से खूब पैसे कमाए थे। पिछले कुछ सालों में वो एक तरीके से क्रिप्टो करेंसी के स्वयंभू गुरु बन गए थे। उनका दावा था कि वो 2000 डॉलर हर रोज बना रहे हैं। उनके ट्विटर पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। जून 16 को उन्होंने एक ट्वीट किया था। इसमें कहा था कि-यूएस अथॉरिटीज़ को लगता है कि मैंने क्रिप्टो छिपाकर रखे हैं। काश, मैंने रखा होता। उनका कहना था कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा है, लेकिन उन्हें अब भी किसी बात का अफसोस नहीं है।
मैकेफी को अक्टूबर, 2020 में बार्सिलोना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह उस वक्त इस्तांबुल के लिए फ्लाइट लेने जा रहे थे। तब से वो स्पेन में ही थे। उनपर आरोप थे कि उन्होंने कंसल्टेंट के तौर पर काम करने, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने और अपनी जीवनी के अधिकार बेचकर लाखों पैसे कमाने के बावजूद 2014 से 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया था. अगर उनका दोष साबित होता तो उन्हें 30 सालों तक की सजा हो सकती थी।
नवंबर में में उनके प्रत्यर्पण की रिक्वेस्ट फाइल हुई थी। इसके मुताबिक, मैकेफी ने इन चार सालों के बीच में 12 मिलियन डॉलर कमाए थे, लेकिन टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया था। स्पेन की कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि वो उनके यूएस को प्रत्यर्पण को मंजूरी दे रही है। हालांकि, इस फैसले को अभी चुनौती दी जा सकती थी और प्रत्यर्पण को अभी फिर भी स्पेनिश कैबिनेट से मंजूरी लेनी पड़ती।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।