हिमाचल में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता और सदस्य बीजेपी में शामिल
कांग्रेस पर नेताओं के दल बदलने का ग्रहण फिलहाल समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। हिमाचल प्रदेश में जहां कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा जनसभा करके बीजेपी पर हमले बोल रही थी। वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खांड समेत कांग्रेस के 26 नेता और सदस्य सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में जब चुनाव सिर पर है, इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान है। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)कांग्रेस के ये सभी नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर शिमला से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि-आइए हम बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर काम करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है। उन्होंने चुनावी राज्य में उनके शासन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की और कहा कि उन्होंने नीतियों को जमीन पर लागू किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




