यूपी में 24 घंटे में भाजपा को फिर बड़ा झटका, एक और मंत्री ने छोड़ी पार्टी, अब तक छह विधायकों का बीजेपी से मोह भंग
उत्तर प्रदेश में अब योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों का बीजेपी से मोह भंग होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर भाजपा को दो मंत्रियों ने झटके दिए। वहीं, अन्य चार विधायकों का भी भाजपा से मोह भंग हो गया है।

अपने इस्तीफे में चौहान ने लिखा है कि मैंने पूरे समर्पण के साथ काम किया, लेकिन पिछड़े, वंचित वर्ग, दलितों, किसानों और बेरोजगार युवकों के प्रति सरकार के रवैये और पिछड़ों-दलितों के लिए आरक्षण को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैये से आहत होकर मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
गौरतलब है कि इससे पहले, कल योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया था। मौर्य, उत्तर प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके साथ ही बीजेपी के चार और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। इनमें बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर और विनय शाक्य शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)के प्रभावी नेता और पांच बार के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की बीएसपी छोड़ने के बाद 2017 में बीजेपी ज्वॉइन की थी। वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का मुकाबला करने के लिए ओबीसी वोटर्स को आकर्षित करने की बीजेपी की योजना कें केंद्र बिंदु थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।