हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में नए इमरजेंसी भवन का भूमि पूजन

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए इमरजेंसी भवन के निर्माण का काम भूमि पूजन के साथ ही शुरू कर दिया गया है। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कुलपति डॉ. विजय धस्माना नए इमरजेंसी भवन का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही विधिवत निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया।
डॉ.धस्माना ने बताया कि नए इमरजेंसी भवन का अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के तहत निर्माण किया जाएगा। तीन मंजिला भवन में आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर की सुविधा भी मौजूद होगी। डॉ.धस्माना ने कहा कि रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में नए इमरजेंसी भवन से बिस्तरों की संख्या में इजाफा होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। हिमालयन हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने बताया कि वर्तमान में हिमालयन हॉस्पिटल में 28 बिस्तरों का इमरजेंसी वार्ड है। नए इमरजेंसी ब्लॉक से मरीजों की वेटिंग लिस्ट भी कम होगी। इस दौरान डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.विनीत महरोत्रा, आरपीएस रावत, गिरीश उनियाल, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इमरजेंसी भवन में आईसीयू व ओटी सुविधा की मौजूद
नए इमरजेंसी भवन के ग्राउंड फ्लोर में 30 बिस्तरों का हाईटेक इमरजेंसी वॉर्ड बनाया जाएगा। इसके ठीक ऊपर पहली मंजिल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त चार ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे। जबकि दूसरी मंजिल पर करीब 25 बिस्तरों का आईसीयू भी तैयार किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।