भोजनमाताओं ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन, दी हड़ताल की चेतावनी
सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने देहरादून में ननुरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना दिया गया और मांगों को दोहराया गया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। साथ ही वे हड़ताल पर भी जा सकती हैं। साथ ही कहा कि अब हर दिन कार्य समाप्त कर इस तरह से धरना दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज स्कूलों में कार्य समाप्त कर भोजनमाताएं शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन के लिए पहुंची। इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि सरकार की ओर से गरीब भोजनमाताओं को मात्र 3000 रुपये ही मानदेय दिया जाता है। वो भी मात्र सालभर में 11 माह तक ही दिया जाता है। आज के इस महंगाई के दौर में इतनी कम राशि में कोई कैसे अपने परिवार का खर्च उठा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि वर्षों से कार्यरत भोजनमाताओ को निकालने का शाशनदेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जिनके बच्चे नही पढ़ रहे हैं, उन्होंने कार्य से हटाया जाए। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन की प्रांतीय महामन्त्री मोनिका ने कहा कि भोजनमाता सरकार की मजदूर विरोधी चेहरे को बेनकाब करेंगी। जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती वे चुप नही बैठेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि वे अपना काम भी करेंगी और संघर्ष भी करेंगी। जरूरत पड़ी तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगी। इसके तहत हड़ताल का निर्णय भी लिया जाएगा। अधिकारियों व शिक्षामंत्री का भी घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, ईएसआई, भविष्यनिधि, ग्रेजुएटी, पेंशन का लाभ देने, मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने, 46 वें श्रम सम्मेलन की शिफारिशें लागू करने, नियुक्तिपत्र जारी करने, परिचयपत्र जारी करने, भोजनमाताओ को निकालने वाले शदनादेश को रद्द करने सहित अन्य मांगे पूरी करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक परियोजना निदेशालय मध्याह्न भोजन प्रकोष्ठ जेपी काला को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने ज्ञापन शासन को भेजने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में आरती देवी, अनीता, मोनी चौधरी, भावना, रोशनी, रिजवाना, रजनी, शुशीला, संगीता, बसन्ती, शांति भंडारी, मंजू देवी, कमला देवी सहित सीटू के जिला सह सचिव मामचंद उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।