भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून ने मनाया तीज महोत्सव, विभिन्न आयु वर्ग में ये रहीं तीज क्वीन
ये रहीं तीज क्विन
तीज प्रतियोगिता में 35 वर्ष तक के आयु वर्ग में आयुषी को तीज क्विन चुना गया। द्वितीय स्थान पर रुक्मणी और तृतीय दीपिका गोयल रहीं। 36 से 54 वर्ष तक आयु वर्ग में शील मंगल प्रथम, अर्चना सिंघल द्वितीय और निधि गर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 55 वर्ष से आयु वर्ग में वीना अग्रवाल तीज क्विन बनीं। द्वितीय स्थान पर अमिता सिंघल और तृतीय स्थान पर वर्षा गोयल रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायकों में लक्ष्मी अग्रवाल, वर्षा मांगलिक, मिथिलेश गर्ग शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की अर्धांगिनी क्षमा बंसल साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल, जिला अध्यक्ष विनोद गोयल, मंत्री विवेक अग्रवाल, अजय गर्ग, सुधीर गोयल, भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून की महिला अध्यक्ष रमा गोयल आदि ने दीप प्रज्वलन से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्वती वंदना ने मोहा मन, शानदार गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुात में कनक कला केंद्र की प्रख्यात कलाकार बीना अग्रवाल ने पार्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। उसके पश्चात के अन्य कलाकारों के साथ शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। रमा गोयल, अन्नू, आदि ने फिलर अर्थात मीठी नोकझोंक से सभी को गुदगुदाया। सपना ने तीज के मधुर गीत पर शानदार नृत्य किया। स्मिता गोयल, आंचल गोयल, दीपिका गोयल, रुकमणी गोयल, मेगा गोयल आदि ने तीज के मधुर और सदाबहार गीतों पर शानदार ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी मुग्ध हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारू गोयल ने कजरी के पारंपरिक गीतों पर नृत्य करके सभी को झुमा दिया। अर्चना सिंघल मैं अपने ग्रुप के साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। शास्त्रीय तीज का सुंदर कार्यक्रम संध्या जोशी एवं ग्रुपद्वारा ने प्रस्तुत किया। इनके साथ ही रमा, मीनाक्षी, अन्नू, दीपा, रुचि, सीमा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक रचनात्मक संदेश देने का प्रभावशाली प्रयास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गीता पुष्कर धामी, क्षमा बंसल के साथ ही संरक्षक राजेंद्र गोयल, महावीर गुप्ता, राजेश गर्ग, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।