ग्राफिक एरा के असिसटेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ गुप्ता को फ्रांस में बेस्ट रिसर्च अवार्ड

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ गुप्ता के शोधपत्र को फ्रांस में सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय शोधपत्र घोषित किया है। एप्लाइड साइंस इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की 9वीं वल्र्ड कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। कान्फ्रेंस का वर्चुअल आयोजन दा अमेरिका ब्रेंस स्कूल आफ पेरिस, फ्रांस और भाषा रिसर्च कोरपोरेशन ने संयुक्त रूप से पेरिस में किया।
शोधपत्र का शीर्षक आटोमेटिक डिटेंशन एंड क्लासिफिकेशन आफ निमोनिया चेस्ट एक्स-रे इमेज यूसिंग ट्रांसफर लर्निंग मैथेड है। ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के अवनीश पंवार और आकाश चौहान इस शोधपत्र के सहलेखक हैं। वर्चुअल कांफ्रेंस में इस शोधपत्र को आकाश चौहान ने प्रस्तुत किया।
इस वर्ष कांफ्रेंस की थीम एंटरप्रिन्योरशिप एंड इनोवेशन इन दा ऐज आफ सस्टेनेब्लिटी रही। हायर एजुकेशन अमेरिकन बिजनेस स्कूल आफ पेरिस के डीन और सीइओ प्रो. फैडी फेडल ने वर्चुअल फंक्शन में बेस्ट पेपर की घोषणा की।