गुजरात और हिमाचल में चुनाव से पहले एमपी में आप का बीजेपी को झटका, मेयर की सीट छीनी, सीएम केजरीवाल गदगद

गुजरात और हिमाचल में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव चुनाव होने हैं। बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी इन दोनों राज्यों में पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के नगरीय चुनाव में बीजेपी के झटका दिया। आप ने सिंगरौली मेयर की सीट बीजेपी के कब्जे से छीन ली। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी गदगद हैं। क्योंकि सभी दलों का ध्यान गुजरात और हिमाचल में केंद्रित है, वहीं आप ने मध्य प्रदेश में मेयर सीट जीतकर सभी को चौंका दिया।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। पार्टी ने विंध्य क्षेत्र से जीत हासिल की है, जो पूर्वी यूपी से सटा इलाका है। सिंगरौली के मेयर चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9300 से अधिक मतों से जीत गईं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को करारी मात दी है। बीजेपी के हारने वाले उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा निवर्तमान सिंगरौली नगर निगम के अध्यक्ष थे। वहीं, इस जीत के साथ ही मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का पहली बार कोई मेयर बना है।
मध्यप्रदेश में राजस्व की दृष्टि से इंदौर के बाद सिंगरौली नगर निगम दूसरा सबसे धनी नगर निगम मानी जाती है। सिंगरौली जिले को एमपी का बिजली जनरल, कोयला और खनिज खनन हब है। इधर, नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए। देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है।
AAP’s GRAND ENTRY IN MADHYA PRADESH‼️
Our Mayoral Candidate @AAPRaniAgrawal WINS Singrauli ?
Congratulations to our winning councillors as well
Madhya Pradesh welcomes ‘@ArvindKejriwal Model of Governance’ with open arms#SingrauliMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/aAQR8qUZmR
— AAP (@AamAadmiParty) July 17, 2022





