उत्तरकाशी में मवेशियों को लेकर जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह जख्मी
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा नटीन में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा नटीन निवासी कुंवर पोखरियाल गत शाम मवेशियों को घर लाने के लिए गांव के निकट जंगल में गए थे। इसी बीच घात लगाकर भालू ने हमला कर दिया। अचनाक हुए हमले के दौरान वह भालू से खुद को छुड़ाने का प्रयास करते रहे। साथ ही शोर भी मचाते रहे।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू जंगल की तरफ भाग निकला। घायल कुंवर सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई थी।
रिपोर्ट -सुमित कुमार