महिला को मौत की घाट उतारने के दो दिन बाद फिर गांव में धमका भालू, एक व्यक्ति को किया लहुलूहान
उत्तराखंड के चमोली जिले भालू से हमले से लोग दहशत में हैं। पहले जोशीमठ में भालू ने तांडव मचाया, अब घाट ब्लॉक के बादुक गांव में भालू ने दहशत मचाई है। पहले इस गांव में भालू ने जंगल में चारापत्ती काट रही महिला पर हमला कर दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद रविरार को भालू ने इसी गांव की तरफ रुख करके खेत में गोबर डाल रहे व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान खेत में मौजूद अन्य व्यक्ति ने भागकर जान बचाई।
बताया जा रहा है कि खीम सिंह अपने खेतों में गोबर डालने जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे भालू ने खीम सिंह पर हमला कर दिया। खीम सिंह के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। खीम सिंह के साथ ही खेतों में गए जसपाल सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। खीम सिंह के सिर, हाथ और पैर पर जख्म हो गए हैं। परिजनों ने गंभीर घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में भर्ती कराया है।
इससे दो दिन पहले इसी गांव की महेशी देवी (45 वर्ष) पत्नी उमराव सिंह को जंगल में भालू ने हमला कर मार दिया था। बताया जा रहा है कि वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ निकट जंगल में चारापत्ती लेने गई थी। अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान अन्य दो महिलाओं ने भागकर जान बचाई थी।
चमोली में है आतंक
चमोली जिले में कहीं गुलदार तो कहीं भालू का आतंक बना हुआ है। जोशीमठ क्षेत्र में पिछले माह भालू ने करीब आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार भी देखे जाते रहे हैं। इसके साथ ही कई क्षेत्र के लोग जंगली सुअर, बंदरों से भी परेशान हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
पहाड़ौ मे ऐसी घटनाएं आम हो चली हैं, सरकार को ठोस कदमों पर बिचार करना चाहिए. भालू ( रीछ) बाघ, बंदर, गयी, सभी का आतंक है.