बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक आज, रोहित, द्रविड के भविष्य पर हो सकता है फैसला

राहुल द्रविड़ पर चर्चा
कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर बीसीसीआई चर्चा कर सकती है। टी-20 में बीसीसीआई कप्तान के अलावा नए कोच को लाने पर अहम फैसला कर सकती है। टेस्ट और वनडे में राहुल बतौर कोच अपना योगदान देते रह सकते हैं। यानि आज बीसीसीआई की मीटिंग में कई बड़े फैसला लिए जा सकते हैं। हाल के समय में भारतीय टीम न तो टी-20 वर्ल्ड कप जीत पाई और नाही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर पाई। आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम का बुरा हाल है। ऐसे में बीसीसीआई आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श कर नई रणनीति का ऐलान भी कर सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का होगा प्रमोशन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों से हटाया जा सकता है। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को पदोन्नति मिल सकती है। भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किये जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। इस बैठक के एजेंडे में 12 मुद्दे सूचीबद्ध है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चोटिल खिलाड़ियों पर लिया जा सकता है फैसला
दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं। भारत को घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसके बाद श्रीलंका भी भारत के दौरे पर आएगी। ऐसे में चोटिल प्लेयर्स पर भी फैसला लिया जा सकता है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।