बीसीसीआइ ने किया नई सीएसी का ऐलान, इसके सदस्य करेंगे चयन समिति के सदस्यों के नाम फाइनल

अब इस तीन सदस्यीय कमेटी के दो नए चेहरे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा और भारत के लिए चार वनडे खेल चुके जतिन परांजपे होंगे। मल्होत्रा भारत के लिए सात टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके हैं। साथ ही, वह इंडियन क्रिकेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इन दोनों के अलावा तीसरी सदस्य महिला पूर्व क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक होंगी, जो भारत के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 मैच खेल चुकी हैं। अब ये तीनों मिलकर चयन समिति के लिए आए करीब 80 से ज्यादा रिज्यूमो में से छांटकर पांच खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश बीसीसीआई से करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछले महीने ही बीसीसीआइ ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा इस कमेटी के अध्यक्ष थे, जबकि बाकी सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती शामिल थे। खबर यह भी है कि बर्खास्त किए गए चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने भी नई चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किया है, जबकि मोहंती औऐर जोशी ने आवेदन से खुद को दूर ही रखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि आवेदन भेजने वालों में नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, अमय खुरसिया, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, निखिल चोपड़ा, अतुल वासन, विजय दहिया जैसे नामों को मिलाकर लगभग सौ खिलाड़ियों ने आवेदन भेजा है। इसमें प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के नामों की संख्या भी अच्छी खासी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।