ग्राफिक एरा के तीन छात्रों को बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड, प्रत्येक छात्र को मिली इतनी पुरस्कार राशि
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को उनके उत्कृष्ट एकेडमिक और स्पोर्ट्स प्रतिभा के लिए इस वर्ष के बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड के लिए चुना गया है। अवार्ड में पुरस्कार राशि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से प्रत्येक अचीवर को इकत्तीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में आज ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय के बीटेक बायोटेक्नोलॉजी के आठवें सेमेस्टर के छात्र सिद्धार्थ गोस्वामी, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के आठवें सेमेस्टर के छात्र जसकिरण सिंह और बीए इंग्लिश ऑनर्स के सिक्स सेमेस्टर के छात्र जय सिंह को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) नरपिंदर सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस मैनेजर रविन्दर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जहां सिद्धार्थ को उसके दो स्कोपस और चार आईईईई कॉन्फ्रेंस रिसर्च पब्लिकेशन के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया वही जसकिरण सिंह को उनके अवॉर्ड विनिंग डीप लर्निंग बेस्ड फ्लड डिटेक्शन मेकैनिज्म पब्लिकेशन, आईईएलटीएस एग्जाम में आठ बेंड के स्कोर, जीआरई एग्जाम मे 315 स्कोर और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, लंदन जैसे कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के लिए सम्मानित किया गया। जय सिंह को आर्चरी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, कई बार उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व करके मेडल पाने के लिए सम्मानित किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।