गिट्टी से लदा हाईवा स्कॉर्पियो पर पलटा, बच्चे सहित छह बारातियों की मौत
सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गिट्टी से लगा हुआ हाईवा एक स्कॉर्पियो कार पर पलट गया। हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में नौ लोग सवाल थे। ये सभी लोग बाराती थे। बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रक के मलबे के नीचे एक घंटे से ज्यादा समय तक दबने के कारण ही छह लोगों की जान गई। हादसा बिहार के भागलपुर में कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 पर घोघा के आमापुर के पास सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेजा गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी। हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो मलबे में ढक गई। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और जख्मी लोगों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बारात से भरी स्कार्पियो गाड़ी में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। बताया जा रहा कि मुंगेर के गोरिया टोला के निवासी सुनील दास के पुत्र मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव के स्व. विजय रविदास के यहां जा रही थी। वहीं, हादसे को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारातियों से भरी स्कार्पियो कहलगांव की तरफ जा रही थी और कहलगांव से भागलपुर की ओर छड़ से लदा एक ओवरलोड ट्रक आ रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
NH- 80 की सड़क के निर्माण के कारण एक तरफ सड़क ऊंची थी, तो दूसरी तरफ नीची थी। इस बीच ट्रक का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। वहीं, हादसे के बाद मृतक की पहचान में पुलिस जुट गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।