रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर भी नजर, क्या रूस उभरेगा सबसे बड़ी ताकत बनकर
भविष्यवाणी एक ऐसी चीज है जिस पर बहुत बड़ी तादाद में लोग यकीन रखते हैं, हालांकि भविष्यवाणी को सिरे से खारिज करने वालों की तादाद भी कम नहीं है। इन दिनों रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल बाबा वेंगा ने रूस को लेकर बहुत वक्त पहले रूस को लेकर भविष्यवाणी की है। इसमें उन्होंने कहा था कि एक समय आयगा जब रूस दुनिया की सबसे ताकत बनकर उभरेगा। बाबा वेंगा ने कहा था कि व्लादिमीर के सामने कोई ताकत नहीं टिक पाएगी। उन्होंने कहा था कि यूरोप बंजर बन जाएगा और रूस दुनिया पर अपनी बादशाहत चलाएगा। बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को तृतीय विश्वयुद्ध ओर परमाणु युद्ध के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है।
85 फीसद भविष्यवाणियां हुई सच
बता दें कि बाबा वेंगा को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने 5 हजार से ज्यादा भविष्यवाणियां की हैं। इनमें से करीब 80 फीसद से भी ज्यादा सच हुई हैं। उनकी सच होने वाली भविष्वाणियों में परमाणु हथियार और तीसरा विश्व युद्ध शामिल है। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में दावा किया है कि साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी। वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले, 2004 में सुनामी आने को लेकर, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के शख्स के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुईं।
भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि साल 2022 में कोरोना से भी खतरनाक वायरस आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि साल 2022 में धरती पर एलियन अटैक कर सकते हैं। भारत में भुखमरी पैदा हो सकती है जो टिड्डियों के हमले से उत्पन्न होगी। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस माना जाता है।
5079 तक की भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने अपने जीवन में 5079 तक की कई भविष्यवाणियां की हैं। उनका मानना है कि 5079 के बाद दुनिया तबाह हो जाएगी। खास बात ये है कि बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों को खुद से कहीं नहीं लिखा। उन्होंने इसे बस अपने अनुयायियों को बताई थीं, जो हर साल की शुरुआत में उसे दुनिया के सामने लाते रहते हैं।
ये हैं अन्य भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक 2022 में कई एशियाई देश और ऑस्ट्रेलिया बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा 2022 में दुनिया में पानी का संकट गहराने वाला है, क्योंकि कई नदियों का पानी प्रदूषित हो जाएगा। साथ ही कई झीलों और तलाबों को भी नुकसान पहुंचेगा। भविष्यवाणी में आगे कहा गया कि 2022 में ग्लोबल वॉर्मिंग काफी बढ़ेगी। जिसका सबसे ज्यादा असर भारत में पड़ेगा और जहां पर पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा।
कौन थीं बाबा वेंगा
बाबा वेंगा बुलगारिया की रहने वाली थीं। उनका जन्म साल 1911 में हुआ था। हालांकि महज़ 12 बरस की उम्र में एक हादसे ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली थी, लेकिन हादसा उनकी दूरअंदेशी को देखने की ताकत नहीं छीन पाया था। बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हो चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।