बुद्ध पूर्णिमा पर अंबेडकर युवक संघ की गोष्ठी में याद किए गए बाबा भीमराव अंबेडकर
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देहरादून में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी डीएल रोड स्थित अंबेडकर चौक पर किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया। साथ ही उनके विचारों को जीवन पर अपनाने का संकल्प लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में उत्तराखंड किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अधोईवाला के भूतपूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने छुआछूत के खिलाफ बौद्ध धर्म अपनाया। उन्होंने हिन्दू धर्म में गैर बराबरी का पूरी जिंदगी विरोध किया। उनके द्वारा रचित संविधान में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, वंचितों को अधिकार दिए गए। इसे शासक वर्ग मिटा देना चाहता है। उन्होंने अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने व समाज मे गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष करने की बात कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में भीम आर्मी के कपिल कुमार, अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी, महामंत्री अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष दिलेराम रवि, पंकज गौतम, विजय कुमार, बलदेव सिंह, गेंदा सिंह, मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।