वन हेल्थ थीम पर एचआईएमएस में निकाली गई जागरूकता रैली
देहरादून में डोईवाला क्षेत्र स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट की ओर से वन हेल्थ जागरूकता रैली निकाली। इसमें एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने आईपीएसएम और आईसीएमआर की संयुक्त पहल पर वन हेल्थ के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। रैली में एमबीबीएस, नर्सिंग व आईएमक्यू गर्ल्स स्कूल तेलीवाला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शूगर मिल से शुरू हुई रैली सीएचसी डोईवाला पर जाकर समाप्त हुयी। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर लोगों तक संदेश पहुंचाया। डॉ. शैली व्यास, डॉ. नेहा शर्मा ने विद्यार्थियों को वन हेल्थ विषय की जानकारी दी। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण के परस्पर स्वास्थ्य संबंधों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वन हेल्थ मिशन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो मनुष्यों, पशुओं और पर्यावरण के स्वास्थ्य को एक साथ जोड़कर बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्य करता है। इस अवसर पर डॉ मितिशा रूस्तगी, डॉ. पूजा पाण्डे, वार्ड सदस्य सुरेन्द्र लोधी, फरजाना अंसारी उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




