हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट की ओर से ब्रेस्ट कैंसर पर चलाया जागरूकता अभियान

देहरादून में डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश में जागरुकता शिविर लगाकर छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। अस्पताल के विशेषज्ञों ने छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन अस्पताल के नर्सिंग क्वालिटी व सीएनई टीम ने सीआरआई के पैलिएटिव व सपोर्टिव कैयर विभाग के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर में ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें करीब 400 से ज्यादा स्कूली छात्राओं ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम कॉर्डिनेटर मृदुला सुंदरियाल ने बताया कि अक्टूबर माह को दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता के महीने के तौर पर मनाया जाता है। इस दौरान सुखविंदर कौर, स्वाति सोलंकी, शिवानी भट्टी, तनुजा व सुनीता कुमार ने छात्राओं को कैंसर जागरुकता पैंपलेट व योग्यता कंडवाल व राखी शर्मा पिंक रिबन वितरित किए। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिसिंपल ने उमाकांत पंत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं में जागरुकता आएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।