विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चलाया जागरूकता अभियान

देहरादून में डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रत्येक बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल थीम पर एक विशेष कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें रोगी सुरक्षा के लिए अस्पताल में आने वाले आगन्तुकों को जानकारी दी गयी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को नर्सिंग गुणवत्ता एवं सीएनई विभाग की ओर से अस्पताल में कार्निवाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन ले.ज. (से.नि) डॉ. दलजीत सिंह व निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा ने संयुक्त रूप से कार्निवाल का उद्घाटन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि रोगी सुरक्षा में चिकित्सक और नर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। मरीजों की सही देखरेख, मरीज की सुरक्षा को लेकर सही जानकारी देना, हर मरीज की परेशानी पर ध्यान देना और लोगों को रोगी सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना इस दिन को मनाने का मकसद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा ने कहा कि सुरक्षित इलाज, हर मरीज का अधिकार है इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता जरूरी है। उन्होंने नवजात और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही। कहा कि स्वास्थ्य देखभाल में रोगियों और उनके परिवारों की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अस्तपाल में आने वाले लोगों व भर्ती रोगियों के तीमारदारों को जागरूक करने की बात कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्निवाल में मूवी थियेटर, प्ले एरिया, फूड स्टाल, मां बच्चों की सुरक्षा, फल वितरण के स्टाल्स के साथ ही पोस्टर पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ ने नवजात व बच्चों की सुरक्षा के साथ अस्पताल व घर में रोगी सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। डॉ. गरिमा मित्तल ने नीडल स्टिक इंजरी पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ. आरएस सैनी, डॉ. अनिल रावत, डॉ. विनीश अग्रवाल, रीना हाबिल, त्रिशा सरकार, सुनीता कुमार अरविंद कुमार, कविता नौडियाल, सोलोमन थपलियाल उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।