Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 6, 2025

प्रयागराज में पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, पूरे यूपी में धारा 144 लागू

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिल रही जानकारी के अनुसार तीन हमलावरों न इस घटना को अंजाम दिया। हमलावरों ने उस समय गोली चलाई, जब पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जो कैमरे में कैद हो गई। क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। उस समय अतीक अहमद मीडियाकर्मियों से बात कर रहा था। पुलिस ने बताया है कि घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन युवकों ने पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई की 18 गोलियां बरसाकर हत्या की और उसके बाद जयश्री राम के नारे लगाए। पुलिस की मौजूदगी में इस हत्या को लेकर अब योगीराज पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि हत्यारे ताबड़तोड़ गोली चलाते रहे और पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। जब दोनों की मौत हो गई, तब पुलिस ने हत्यारों को दबोचा, जो फरार नहीं हुए थे।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहले कहा गया कि अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बाद में इसका खंडन किया गया। घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर पथराव की भी खबर है।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिये हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिये हैं।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आते हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) करेली श्‍वेताभ पांडेय ने बताया कि अतीक और अशरफ को रूटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, तभी यह घटना हुई। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्‍यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है। तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने जहां योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की वहीं राज्य सरकार के मंत्री ने इसे ‘आसमानी फैसला’ बताया।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया था। ये दोनों ही प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे। दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था और पुलिस इनकी तलाश में पूरा जोर लगाए हुए थी।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *