सेनापति को जनता ने नकारा, बीजेपी ने थपथपाई पीठ, अपनी सीट छोड़ने को विधायक तैयार, सीएम बनाने की पेशकश
बीजेपी के सेनापति पुष्कर सिंह धामी खटीमा से अपनी सीट को नहीं बचा पाए। उन्हें कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने हरा दिया। यानी जनता ने धामी को नकार दिया। अब जनता की उनसे नाराजगी का क्या कारण है, इसके मनन पर बीजेपी जुट गई है। वहीं, बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रत्याशी ने धामी को ही सीएम बनाने की पेशकश कर दी।

चंपावत से दोबारा जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में भाजपा ने लगातार दूसरी बार राज्य में अपनी सरकार बनाई है। छह माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रदेश में कई अहम कार्य किए। यही वजह है कि प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाने जा रही है। उनके छह माह में किए विकास कार्यों को देखते हुए मैं पार्टी से उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग करता हूं। अगर वह सीएम बनते हैं तो उनके लिए मैं अपनी सीट छोडऩे के लिए तैयार हूं।
चर्चा है कि भाजपा पुष्कर सिंह धामी को किसी सुरक्षित सीट से दोबारा चुनाव लड़ाकर, उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। कारण ये भी है कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने के कारण ही बीजेपी को भारी सफलता मिली। चुनाव परिणामों को लेकर गदगद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी जीत का श्रेय पुष्कर सिंह धामी को दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई बार युद्ध में सेनापति या तो घायल हो जाता है, या फिर शहीद हो जाता है। ऐसे ही चुनावी युद्ध में धामीजी भले ही अपनी सीट नहीं बचा पाए, लेकिन उनकी मेहनत और कार्यकर्ताओं के जोश से बीजेपी दोबारा सत्ता में काबिज हो रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।