मतगणना को लेकर बीजेपी ने की तैयारी, वर्चुअल बैठक में मतगणना अभिकर्ताओ को दिए निर्देश
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय ने गढ़वाल संभाग और कुमाऊं संभाग के मतगणना अभिकर्ताओं के साथ अलग अलग वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/03/bjp-1.png)
महामंत्री संगठन ने विधानसभा वार मतगणना के लिए बने मतगणना अभिकर्ता को उनकी भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चक्रवार मतगणना की सूची अपने पास नोट करना है और हर बार रिटर्निंग आफिसर से मतगणना का मिलान करते रहना है। समय से मतगणना स्थल पर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन करते हुए सजग रहना है। बैठक में लीगल सेल के प्रमुख राजीव शर्मा ने चुनाव के समय लीगल से संबंधित विषयों पर विस्तार से बैठक में चर्चा की। बैठक में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।